राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री

मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को पूरे प्रदेश में

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को पूरे प्रदेश में रन फॉर यूथ एंड यूथ फॉर नेशन के तहत मैराथन का आयोजन किया जाएगा। एक साथ युवा शक्ति नए संकल्प व सकारात्मक ऊर्जा के साथ मैराथन में भागीदार बनेगी और राष्ट्रहित की दिशा में बेहतर करने का संकल्प लेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 51वें प्रांत अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं में संस्कारों का समावेश करते हुए अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व संस्कारों के आधार पर ही श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं, ऐसे में शिक्षण संस्थाएं जहां युवा वर्ग को शैक्षणिक माहौल प्रदान कर रहे हैं वहीं एबीवीपी जैसे सामाजिक संगठन संस्कार देने में अग्रणी हैं। 
दिशा निर्धारित करते हुए युवाओं को राष्ट्रहित के प्रति प्रेरित करने में सामाजिक संगठनों की अहम भागीदारी है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की ओर से जल्द ही वोलेंटिरिजम कार्यक्रम का आगाज करने की बात भी प्रांत अधिवेशन में कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के साथ ही किसी भी वर्ग से आमजन सरकार के साथ सामाजिक जिम्मेवारी स्वयंसेवक के रूप में निभाने के लिए इस कार्यक्रम में सहभागी बन सकते हैं। 
बिना लोभ, लालच के कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए राष्ट्रहित की योजनाओं के क्रियांवयन में सुझाव देते हुए साथ चल सकता है। सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में बेहतर तरीके से काम किया जाएगा। आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही अन्य संसाधन भी कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से युवा वर्ग विशेषकर बेटियों के हितों को सुरक्षित व उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी सांझा की। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र संगठन यदि अनुशासनात्मक स्वरूप के साथ आगे बढ़ेंगे तो उनकी योजनाओं के क्रियांवयन में सरकार भी सहयोग देगी। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं अलवर से सांसद महंत बाबा बालक नाथ ने भी युवाओं को पूरे जोश के साथ होश रखते हुए सामाजिक रूप से अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। 
एबीवीपी की राष्टरीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने हरियाणा सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्टरीय कार्यक्रम के आधारभूत लिंगानुपात में आए सुधार पर मुख्यमंत्री की कार्यकुशलता की सराहना की। 
इस अवसर पर सांसद डा.अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, भूपेंद्र मलिक, राजेंद्र धीमान, सुमित जागलान, डा.लखविंद लोहानी, सीताराम व्यास, एलपीएस बोसार्ड के चेयरमैन राजेश जैन, विजय, डा.लाकेश शेखावत, राजेश गहलावत, डा.रीटा शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।