युवती को घोंपा चाकू, बाद में फंदे से लटककर युवक ने की आत्महत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवती को घोंपा चाकू, बाद में फंदे से लटककर युवक ने की आत्महत्या

NULL

रोहतक : मॉडल टाउन स्थित एक होटल के कमरे एक युवक द्वारा आत्महत्या करने व एक युवती गंभीर हालत में मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतारा व घायल युवती को ईलाज के पीजीआई में भर्ती कराया, जहां युवती की हालत गंभीर बताई गई। पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना एक चाकू भी बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवत-युवती भिवानी के रहने वाले है और वह कई बार होटल में आ चुके है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया।

साथ ही डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया और जरूरी तथ्य एकत्रित किए। पुलिस के अनुसार वीरवार दोपहर को मेडिकल पुलिस को सूचना मिली कि मॉडल टाऊन स्थित एक होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, जबकि एक युवती अचेत अवस्था में गंभीर रूप से घायल पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और घायल युवती को ईलाज के लिए पीजीआई भर्ती कराया। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से निचे उतारा। होटल से मिले रिकार्ड के अनुसार मृतक युवक की पहचान भिवानी निवासी गांव दिनोद के सुनील के रूप में हुई। होटल संचालक संदीप अहलावत ने पुलिस को बताया कि पहले भी कई बार दोनो होटल में आ चुके है और एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते है। होटल कर्मचारियों ने संदीप को फोन पर सूचना दी कि कमरे के अंदर से युवती दरवाजो को जोर जोर से पिट रही थी।

इसी दौरान होटल कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि सुनील पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ है और युवती लहुलुहान हालत में फर्श पर गिरी पड़ी है। होटल कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग था और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और सुनील ने चाकू से युवती पर हमला कर बाद में फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल से चाकू भी बरामद किया है। डीएसपी ताहीर हुसैन ने बताया कि दोनो युवक ओर युवती भिवानी जिले के रहने वाले है। दोनों के नाम होटल के रजिस्टर में दर्ज है। साथ ही युवक-युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।