युवाओं और व्यापारियों को हाशिये पर डाला बीजेपी सरकार ने : दुष्यंत चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवाओं और व्यापारियों को हाशिये पर डाला बीजेपी सरकार ने : दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौटाला सरकार को बीते 15 साल होने को आए लेकिन इसके बाद फतेहाबाद

फतेहाबाद : बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने युवाओं और व्यापारी वर्ग से किए एक भी अपने वादे को पूरा नहीं किया बल्कि देश-प्रदेश में युवाओं और व्यापारियों को हाशिये पर डालने का काम किया है। चाहे वो बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने का वादा हो या फिर व्यापारियों को राहत पहुंचाने का मसला हो, बीजेपी सरकार ने समाज के इन दोनों वर्गों के साथ सिर्फ अन्याय ही किया है। ये बात हिसार लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। दुष्यंत चौटाला शनिवार देर रात शहर के जवाहर चौक में युवा इनेलो शहरी सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे।

रात लगभग 9 बजे हुए इस कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़ देखकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने युवा इनेलो जिलाध्यक्ष अजय संधु और शहरी अध्यक्ष विकास मेहता की पीठ थपथपाई। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा शहरी अध्यक्ष विकास मेहता ने किया।जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी को हमेशा व्यापारी हितैषी पार्टी कहा जाता था लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद छोटे व्यापारियों को राहत देने की बजाए अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों को ही हजारों करोड़ रूपयों की छूट दी।

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू किए अभी 365 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन एक हजार से अधिक संशोधन इसमें किए जा चुके हैं। इससे साफ है कि सरकार जीएसटी को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी और आधी रात को इसे लागू करने के पीछे महज मोदी सरकार की जल्दबाजी थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनावों से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि बेरोजगारों को 9 हजार रूपए प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन वृद्धावस्था भत्ते की तरह बेरोजगार भत्ते के मामले में युवाओं को प्रदेश सरकार ने धोखा दिया। उन्हें सक्षम योजना के नाम करोड़ों रूपये के घोटाले में बेवजह फंसाने का काम किया गया और अब सक्षम युवा अपनी तनख्वाह लेने के लिए सरकारी अफसरों के चक्कर काट रहे हैं।

युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौटाला सरकार को बीते 15 साल होने को आए लेकिन इसके बाद फतेहाबाद जिले और शहर का विकास मानो थम सा गया है। पूर्व की कांग्रेस सरकार और मौजूदा बीजेपी सरकार ने शहर के विकास के लिए एक कदम तक नहीं उठाया। इस कार्यक्रम को सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, युवा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, इनेलो किसान सैल प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जिला प्रधान बलविंद्र कैरों, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, विधायक रविंद्र बलियाला, पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण नांगली सहित अनेक इनेलो व बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।