खतरे में जवान और किसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खतरे में जवान और किसान

NULL

झज्जर : झज्जर में कार्यकर्ताओं के हुजूम को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 3 जून से शुरू हो रही चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया और जन क्रांति यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा। आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से निराश है खासकर के किसान और प्रदेश का युवा। अब तक हम सरकार को जगाने का काम कर रहे थे, अब भगाने का काम करेंगे क्योंकि ये सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है, जबकि प्रदेश में चारों ओर जनता में हा-हाकार मचा हुआ है। इसी उद्देश्य से चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक जनक्रांति यात्रा निकाल भाजपा सरकार से उसके काम का हिसाब मांगा जायेगा और इस जनविरोधी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।

सहकारी बैंक का कर्ज वसूलने के लिये हजारों किसानों को जमीन नीलामी के सरकारी नोटिस दिये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ऐसा करने की सोचे भी नहीं। सांसद ने कहा कि सदियों से चला आ रहा यह काला कानून हमने खत्म किया था और हुड्डा सरकार के दस साल के कार्यकाल में सहकारी बैंक का कर्जा वसूलने के लिये किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं की गयी थी। उन्होंने सरकार को चेताया कि वह किसान को कमजोर न समझे क्योंकि पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है। सांसद ने कहा कि कौडिय़ों के दाम पर गरीब किसानों की जमीन नीलाम करने की बजाय हजारों करोड़ का घोटाला कर सरकार की नाक के नीचे से फरार हो चुके विजय माल्या और नीरव मोदी की जमीन और संपत्ति नीलाम कर लोगों की गाढ़ी कमायी का पैसा वसूल करने के बारे में सोचे।

दीपेन्द्र ने भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का नया नारा है मरे जवान मरे किसान, हमें परवाह नहीं, देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, फसल बीमा के नाम पर निजी कंपनियों को 60 प्रतिशत तक का मुनाफा पहुँचाया है भाजपा सरकार ने। दूसरी ओर एक के बदले दस सर लाने की बात करने वाली भाजपा सरकार ने आतंकवादियों और पकिस्तान के आगे घुटने टेक दिये हैं, लगभग हर रोज जम्मू कश्मीर में हमारे बहादुर जवान शहीद हो रहे हैं और पाकिस्तानी गोली बारी के कारण 72000 परिवारों को विस्थापित करना पड़ा है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय, विनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।