यमुना में अभी तीन चौथाई पानी कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यमुना में अभी तीन चौथाई पानी कम

NULL

नई दिल्ली : हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ चल रहे जल विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय में कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल यमुना नदी में तीन चौथाई पानी कम आ रहा है। हरियाणा सरकार ने न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ के समक्ष कहा कि यमुना में इस साल तीन चौथाई पानी कम आ रहा है और मामले की सुनवाई के दौरान इस बात को भी गौर किया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने हालांकि कहा कि दिल्ली सरकार के 450 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ने की मांग पर वह विचार करेगी।शीर्ष अदालत अब मामले की सुनवाई 11 मई को करेगी।

पर्यावरण संबंधी विशेष पीठ दिल्ली जल बोर्ड की उस याचिका की सुनवाई कर रही है जिसमें उसने राजधानी में पानी की दिक्कत पैदा होने को हवाला देते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।दिल्ली जल बोर्ड ने न्यायालय से मांग की है कि वह अंतरिम आदेश जारी कर हरियाणा सरकार को यमुना में कम से कम 450 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ने का निर्देश दे। हरियाणा इस समय 330 क्यूसेक पानी प्रतिदिन दिल्ली को दे रहा है।

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि यमुना नदी में पानी की आपूर्त्ति बंद कर देने की वजह से दिल्ली में पानी संकट पैदा हो गया है। गौरतलब है कि गत 23 अप्रैल को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों एवं जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को मिल-बैठकर इस समस्या का समाधान ढूंढने को कहा था।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।