सिरसा : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को लेकर जन-जन तक पहुंचें और अपनी पूरी ताकत झोंकें। वे गुरुवार को अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनावों में आए परिणाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौंसलों को नहीं तोड़ सकते क्योंकि ये वही पार्टी है जिसने लंबे समय से अंग्रेजी शासन को अपने संघर्ष से उखाड़ फैंका था।
उसी जज्जे और उत्साह से एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत व अनुभव से प्रदेश में जारी तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश विकास की बजाए विनाश के कगार पर पहुंच गया है जहां अस्पतालों में चिकित्सक नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, विभागीय कार्यालयों में पर्याप्त कर्मचारी नहीं, किसानों को पर्याप्त बिजली पानी नहीं, ऐसे में किसी प्रदेश के विकास की गति को समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देशवासियों के सम्मुख राष्ट्रवाद का झूठा चेहरा दर्शाकर उन्हें गुमराह किया और वोट हासिल किए वहीं अब प्रदेशभर में युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने की कोशिश की जा रही है। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में नित्य बढ़ रहे अपराध हरियाणा की स्थिति को पूरे देश में लज्जित किए हुए हैं और भाजपा शासन झूठे नारों के आधार पर स्वयं को विकास की पक्षधर बताने पर आमादा है।
इस मौके पर उन्होंने कर्जा निपटारा समिति के अध्यक्ष कर्ण चाडीवाल के किसानों के हित में उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस सत्तासीन होगी और वर्ष 2009 में गठित किए गए कर्जा निपटारा बोर्ड को पुन: सक्रिय किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होशियारीलाल शर्मा, लादूराम पूनिया, शीशपाल केहरवाला, सुरजीत भावदीन, अमित सोनी, राजकुमार शर्मा, गुररतनपाल सिंह किंगरे, श्यामलाल सचदेवा एडवोकेट, डॉ. सुभाष जोधपुरिया, गुरजिंद्र नरेलखेड़ा, कर्ण चाडीवाल, नमन केडिया, जयप्रकाश पूनिया, विक्की अटवाल, रुपिंद्र भाटिया, राजेश खत्री सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।