पीएम से मिलने की अद्भुत ललक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम से मिलने की अद्भुत ललक

NULL

फरीदाबाद: गत दिनों देश में हुई भारी आर्थिक उथल-पुथल के बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के चाहने वालों के दिलों में उनका जलवा बरकरार है जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को बल्ल्भगढ़ स्थित हरिविहार कालोनी में देखने को मिला जहाँ से एक मोदी भक्त नवलदास ने अपने निवास स्थान से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास तक पेट पलाइयाँ यात्रा शुरू की। यात्रा में ना केवल नवलदास का परिवार सहयोग कर रहा है।

बल्कि उनकी पत्नी गीता भी यात्रा के दौरान उनके साथ जा रही है, ढोल – नंगाड़ों के बीच जुटी इस भीड़ का ये दृश्य किसी शादी-ब्याह का नहीं है बल्कि ये नजारा बल्ल्भगढ़ के हरिविहार में उस वक्त बन गया जब राजस्थान में जन्मे और करीब डेढ़ दशक से हरिविहार में रह रहे नवलदास और उनकी पत्नी ने देश के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पेट के बल चलकर पहुंचने की यात्रा शुरू की नवलदास की माने तो करीब दो दशक पहले से उनकी इच्छा रही है की नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और प्रधानमंत्री बनने के बाद वे उनसे पेट के बल चलकर मिलने जाएँ यात्रा के दौरान ले जाने के लिए उन्होंने एक ठेला भी तैयार किया।

जिसमे रखकर वे एक अखंड ज्योति भी ले जा रहे है ये ज्योति उन्होंने अपने घर पर कराये गए यज्ञ के दौरान प्रज्ज्वलित की है यात्रा से पहले वैदिक मन्त्रों और पूरे हिन्दू रीती रिवास के साथ नवलदास के घर पर यज्ञ हवन किया गया जिसमे कालोनी के दर्जनों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया नवल दास की माने तो अगर प्रधान मंत्री उन्हें नहीं भी मिले तो वे उनके आवास से लौट आएंगे लेकिन उन्हें यकीन है देश के प्रधानमंत्री उन्हें निरास नहीं लौटायेंगे !! नवल दास की पत्नी गीता की माने तो उनके पूरे परिवार का सहयोग उन्हें मिल रहा है और इस तरह की यात्रा पति पहले भी कर चुके है। अभी भी लोगों में है उनके मुताबिक़ वे करीब डेढ़ दशक से नवलदास को जानते है और नवलदास उनसे तभी से ये इच्छा जाहिर करता था।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।