प्रशासन व महिला आयोग ने युवती के शव का किया संस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रशासन व महिला आयोग ने युवती के शव का किया संस्कार

महिला आयोग व प्रशासन ने तीन दिन के बाद युवती के शव का संस्कार किया। न तो युवती

रोहतक : लघु सचिवालय के बाहर हुए दोहरे हत्याकांड में महिला आयोग व प्रशासन ने तीन दिन के बाद युवती के शव का संस्कार किया। न तो युवती के मायके वाले और न ही ससुराल वाले शव लेने आए। ससुराल वालो ने तो साफ कह दिया था कि वह शव नहीं लेगे, जबकि मायके वालो को शव देने से महिला आयोग ने इंकार कर दिया था और वह पहले से ही शव लेने को तैयार नहीं थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गोद लेने व देने वाले दम्पतियों से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बताया कि है उनके लिए तो युवती उसी दिन मर गई थी, जिस दिन उसने दलित युवक के साथ शादी की थी। इ”ात की खातिर जन्म देने वाले व पालन पोषण करने वाले मां-बाप ने ही हत्या की पूरी साजिश रची और इसके लिए बकायदा शॉप शूटर हायर कर रखे थे। हालांकि अभी शूटर पुलिस पकड से बाहर है, लेकिन घटना को अंजाम देने वालो के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

एनआरआई के खिलाफ भी महिला आयोग करेगा कार्रवाई

यह भी बताया जा रहा है कि युवती के घर से भाग जाने के बाद से ही रिश्तेदारो तक उन्हें ताने दे रहे थे और गांव के लोग भी उन पर तंज कसते थे। मामले की जांच कर रहे डीएसपी रमेश कुमार का कहना है कि जल्द शार्प शूटरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए बकायदा पुलिस टीमे उतर प्रदेश, दिल्ली में छापेमारी कर रही है। शनिवार देर शाम शीला बाईपास स्थित शमशानघाट में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन व महिला आयोग की टीम ने युवती का संस्कार कराया। इससे पहले आयोग की अध्यक्षा प्रतिभा सुमन ने इस बारे में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग से भी मुलाकात की। प्रतिभा सुमन ने बताया कि आयोग ने सरकार को भी प्रस्ताव भेजा है कि जिस तरह से प्रदेश में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान किया है, उसी तरह ऑनर किलिंग को लेकर भी कडा कानून बनाया जाए, ताकि झूठी शान के चक्कर में बेटियों को इस तरह न मारा जाए।

इसके अलावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवती के जन्म व गोद लेने वाले माता-पिता से लगातार पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकारा है कि उन्होंने इज्जत के चलते युवती की हत्या करवाई है और इसके लिए उन्होंने यूपी से शार्प शूटर हायर किए थे और इसके लिए उन्होंने सात लाख रूपये की सुपारी दी थी। पुलिस शूटरो की तलाश में जुटी हुई है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।