सोनीपत जिला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालीन ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में महिला सशक्तिकरण की झलक भी दिखाई देगी। इस बार जिला में दो महिला बूथों की स्थापना की जा रही है जहां महिलाकर्मी तैनात होंगे। डा. शालीन ने आज यहां बताया कि इन महिला बूथों पर मतदान करवाने वाली सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। यही नहीं इन बूथों की सुरक्षा भी के लिए महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी।
महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और पहले महिलाओं को मतदान ड्यूटी पर कम ही तैनात किया जाता था लेकिन इस बार महिलाओं को यह बड़ जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों के लिए भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक बूथ तैयार किया गया है। इन बूथों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी दिव्यांगों की ही रहेगी। दिव्यांगों को मतदान करने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर रैंप की व्यवस्था की गई है। यही नहीं प्रत्येक मतदान केंद, पर व्हील चेयर का प्रबंध भी किया गया है ताकि वहां आने वाले दिव्यांग मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो।