समालखा : बेरोजगारी मुक्त भारत बनाने की राह पर चौपाल संस्था दिल्ली द्वारा कार्य किया जा रहा है। चौपाल द्वारा समय-समय पर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही सहयोग भी किया जाता है। सोमवार को स्थानीय ब्लूजे रेस्टोरेंट में पहुंचे चौपाल के पदाधिकारियों ने लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को को ई-रिक्शा लेने के बारे में जानकारी दी। संस्था के पदाधिकारी हन्नी शर्मा व भूपेश शर्मा ने बताया कि चौपाल संस्था द्वारा उन्हें ई-रिक्शा पर करीब एक लाख रूपये का लोन दिलवाया जाएगा तथा लोन उन्हींं को मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व स्वयं या परिजनों का मकान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर आप किराए पर ई-रिक्शा लेते हैं तो तीन सौ रूपये प्रति दिन की दिहाड़ी देनी होती है जो महीने के हिसाब से नौ हजार रूपये होता है। लेेकिन चौपाल संस्था दिल्ली ई-रिक्शा पर आसान किस्तों में लोन दिलवा रही है और करीब 2500 रूपये देकर रिक्शा घर ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा व वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से ये सब कार्य किया जा रहा है।
उनका मुख्य ध्येय लोगों को रोजगार दिलवाना है ताकि वे ईमानदारी से अपनी जिविका कमा सकें। चौपाल द्वारा किए जाने वाले कार्य देश ही नहीं विदेशों में भी किए जा रहे हैँ जो कि सराहनीय हैं। इस अवसर पर शहरी प्रधान भाजपा जगदीश रमन, सांसद के पानीपत से निजी सचिव वीरेन्द्र गौतम, सीमा वर्मा, विनोद छौक्कर, मंजीत डिकाडला, प्रताप आट्टा, राधेश्याम जिंदल, कुलदीप जांगड़ा, रेणू धीामन, अनिल धीमान, रानी, सरोज बाला, सूरजमल चुलकाना, विपिन छाबड़ा समेत काफी लोग उपस्थित थे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– सुरेश निरंकारी