दुनिया में जीतता वही है जो गिरकर उठना जानता है : डा. किरण बेदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया में जीतता वही है जो गिरकर उठना जानता है : डा. किरण बेदी

व्याख्यान का मुख्या उद्देश्य छात्रों को आत्म विकास, अनुशासन और काम के प्रति समर्पण सिखाना था। डा. किरण

गुरुग्राम : सोहना रोड स्थित केआईआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और नवज्योति फाउंडेशन ने छात्रों, शिक्षकों के लिए व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुण्डुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. किरण बेदी शामिल हुई। व्याख्यान का मुख्या उद्देश्य छात्रों को आत्म विकास, अनुशासन और काम के प्रति समर्पण सिखाना था। डा. किरण बेदी ने कहा कि दुनिया में जीतता वही है जो गिरकर उठना जानता है। 
जिस दिन भी प्रयास करना छोड़ देंगे पराजय निश्चित हो जाएगी। याद रखें बेहतर होने के लिए सतत् तैयारी करना होती है। आत्मविश्वास सोचने से नहीं कोशिश करते रहने से आता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज की उन्नति में अनुशाशन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
प्रत्येक नागरिक को आत्म अनुशासित होना चाहिये। स्वयं पर नियंत्रण और अनुशासन नियमित अभ्यास के द्वारा ही संभव है। संस्थाओं के बीच सहयोग होना बहुत जरुरी है और उनके संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। 
– एमके अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।