कैथल : कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि उद्योगपतियों के 1़ 86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने पर किसानों का रिण माफ करने से इंकार करने से केंद, में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है। श्री सुरजेवाला यहां जिले के पुंढरी इलाके में‘परिवर्तन’रैली में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश के किसानों की बढ़ती समस्याओं के लिए केंद, व प्रदेश की भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक ही है कि जहां धनिक उद्योगपतियां ने बैंकों से पैसे की लूट की वहीं किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी तरस रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि सरकारों ने किसानों से किये अपने वायदे पूरे नहीं किये, किसान और मजदूर आत्महत्या के लिए मजबूर हैं। श्री सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने कैथल में भी और प्रदेश में अन्य स्थानों पर रैलियों में किसानों से समर्थन मांगते समय वायदा किया था कि उनकी उत्पादन लागत पर पचास फीसदी का लाभ दिलाएंगे लेकिन सत्ता में आने के बाद श्री मोदी और श्री खट्टर यह वायदे भूल गये।
उन्होंने श्री मोदी से जानना चाहा कि 14 उद्योगपतियों के 1़ 86 लाख करोड़ माफ किये गये तो देश भर के किसानों के दो लाख करोड़ का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों से मिली हुई है और 30000 करोड़ से अधिक बैंक लोन का पुनर्भुगतान करने के बजाय उद्योगपति देश से भाग गये हैं। श्री सुरजेवाला ने कहा कि श्री मोदी ने हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था पर पिछले चार सालों में केवल एक लाख पैंतीस हजार नौकरियां ही दी गई हैं। उन्होंने दावा किया कि लोग भाजपा सरकार के झूठ से थक चुके हैं और अगले आम चुनावों में पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देंगे।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ