हरियाणा के लिए कौन सा नया प्रोजेक्ट लेकर आए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के लिए कौन सा नया प्रोजेक्ट लेकर आए

सांसद ने कहा कि विकास के नाम पर पिछले लगभग चार साल में एक भी नयी परियोजना मंजूर

रोहतक : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल को अब तो जनता को जवाब देना चाहिये कि चार साल के शासन काल के दौरान प्रदेश के लिए कौनसा नया प्रोजेक्ट सरकार लेकर आई है, सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। सांसद ने कहा कि विकास के नाम पर पिछले लगभग चार साल में एक भी नयी परियोजना मंजूर नहीं हुई है और प्रदेश के विकास को निचले स्तर पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर 20 से 25 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उत्तर प्रदेश स्थानांतरित कर दिया जिससे प्रत्यक्ष रूप से लाखों युवाओं के रोजगार का सपना टूट गया है।

भाजपा के लगभग चार साल के कार्यकाल में हरियाणा में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। प्रदेश में विकास शून्य पर है, कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है, समाज के हर वर्ग में हाहाकार मचा है। समाज का हर वर्ग इस सरकार से निराश है खासकर के किसान और प्रदेश का युवा। शनिवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा कलानौर पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों ही केवल ठगने की, चार साल से कर्मचारी, युवाओं, किसान, खिलाडियों, गरीब और बीपीएल के हकों पर सरकार ने डाला पर डाका है।

सांसद ने कहा कि 4 साल से देश व प्रदेश में जो सरकार लोगो ने इतने बड़े जनादेश के साथ बनाया था उसको तराजू में तोलने का समय आ गया है। सांसद ने भाजपा पर प्रदेश को विकास के मामले में पीछे ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने भाजपा को हरियाणा को विकास के मामले में और आगे ले जाने की उम्मीद से सत्ता की चाभी दी थी, मगर चार साल में उनको केवल निराशा ही हाथ लगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।