फर्रुखनगर : कमांड कर रहे लोगों ने देश की व्यवस्था खराब की 55 सालों में 12 बार आप लागों ने कांग्रेस की सरकार बना कर दी। प्रथम प्रधानमंत्री ने इस देश पर गरीबी हटाओं, बेरोजारी हटाओ, किसान बचाव का यह नारा दिया। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी वहीं नारे दे रहा है। अगर भाषणों से गरीबी हटती तो कभी की हट गई होती। क्योंकि 55 साल कांग्रेस ने राज किया है। रहीं बात हरियाणा की तो में भी ओमप्रकाश चौटाला और उनके पिता ने भी राज किया। दस साल से हरियाणा के हक के पानी का ढिंडोरा पीट रहे हैं। लोगोवाल समझौते का सबसे ज्यादा विरोध देवीलाल परिवार ने किया था। जिसके कारण दक्षिण हरियाणा अपने हिस्से के पानी से महरुम है। कस्सियों के उपर पोलीथिन चढ़ा करके नहर खोदने के ड्रामे दिखाता है। नौटंकी दिखाते है।
यह बात उन्होंने फर्रुखनगर के झज्जर रोड के समीप सैनी सभा के अध्यक्ष मुकेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि क्या सोनियां गांधी इस देश के किसान, मजदूर, बेरोजगार, गरीब और बहन बेटियों की समस्याओं से परिचित है , अगर नहीं जानती उन नेताओं को जो आज भी नेहरु परिवार के तलवा चाटू नेता है जब उनके नेता को कुछ नहीं पता तो लोग उनके नाम पर रोटियां सेक रहे हैं ऐसे लोगों का क्या जो न पानी ला सके न रोजगार फिर किस काम के। उन्होंने कहा कि हरियाणा को बने 52 साल हो गए और उनमें से 45 वर्ष में एकछत्र राज है एक समाज का। लोग नॉन जाट के नाम पर भजन लाल को नेता मानते है। जाओं उनके पिता के नाम की फ र्द निकलवा लो उनकी खाना मलकियत में लिखा मिलेगा कौम जाट। लोग कितने आत्मविश्वास के साथ झूठ बोल देते है, आप सच भी नहीं बोल सकते वह इतने लोग ताकतवर है। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत लोग तो 50 प्रतिशत हिस्सा ले जाए और 90 प्रतिशत लोगों को 50 प्रतिशत में संतोष करना पड़े यह तो ना इंसाफी है। जिसके चलते आज 30 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी नौकरियों पर एक जाति के लोगों का कब्जा है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह आम जनता के बीच पहुंच कर इस सच्चाई को बताएं लोगों का सच्चाई जानना जरुरी है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेजों ने देश छोडऩे की नौबत आई , उन्हे देश तो छोडऩा ही था क्योंकि राजगुरु, भगतसिंह, सुखदेव को फांसी हुई तो पूरे देश में उबाल था। अंग्रेजो को डराने के लिए उधमसिंह ने जरनल डायर को मारा था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस देश के लिए अपनी गर्दने कटाई या अंग्रेजो का विरोध किया उनकी कोई रेजीमेंट नहीं बनाई गई। जिस समाज ने अंग्रेजो की चाटूकारी की उन्ही की रेजीमेंट बनी। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि 2019 के चुनाव के लिए वह होने वाली हकों की लड़ाई में उनका मजबूती से साथ दे। वह पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस मौके पर सैनी समाज के लोगों ने सांसद राजकुमार सैनी का फूलमालाओं और पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
– हंसराज यादव