क्या हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पहले से प्री प्लान थी, गृहमंत्री अनिल विज ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पहले से प्री प्लान थी, गृहमंत्री अनिल विज ने किया खुलासा

क्या नूंह में जो हिंसा हुई वो पहले से प्री प्लैन थी क्या हिंसा करने के लिए दंगाईयों

क्या नूंह में जो हिंसा हुई वो पहले से प्री प्लैन थी क्या हिंसा करने के लिए दंगाईयों ने पहले से ही हथियार और बम को इकट्ठा किया था क्या दंगाईयों ने पहले ही दुकानों को लूटने की तैयारी की हुई थी ।
हिंसा पहले से ही प्री प्लान थी
 नूंह में हुई हिंसा को लेकर तो कुछ एसा ही लगता है। क्योंंकी जिस तरह से सोमवार को हरियाणा के नूंह मेवात में दंगाईय़ों ने 80 गाड़ियों को फूंका मंदिर के पास जाकर पहाड़ो से गोली चलाई  हिंदू संगठन की तरफ से निकाली गई यात्रा पर अचानक पत्थरबाजी की गई। देखते ही देखते ये मामला हिंसा में तबदील हो गया तस्वीरें देख कर तो एसा ही लग रही है कि सब पहले से ही तय किया हुआ था। पहले तो कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब तो नूंह में हुई हिंसा को लेकर  हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज ने भी हिंसा को लेकर साफ कह दिया है कि हिंसा को लेकर सब कुछ पहले से ही प्री प्लैन था।
अनिल विज ने हिंसा को लेकर किया खुलासा
अनिल विज ने कहा कि जिस तरह से हमला किया गया है, उससे यह नजर आता है कि इसके पीछे मास्टरमांड था और पूरी तरह से यह सुनियोजित हमला था।  मंत्री  ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां गुरुग्राम, रेवाड़ी और सोहाना से हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है।  फिलहाल, हमारी यह जिम्मेदारी है कि हालात शांत और नियंत्रण में रहें। साथ ही हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और घटना के मास्टरमाइंड की भी तलाश की जा रही है।
हिंसा के पीछे का मास्टरमाइंड कौन
विज ने कहा मुझे लगता है कि यह प्री-प्लांड हमला था। अगर यह सुनियोजित नहीं था तो फिर रास्ते में पत्थर और सिलेंडर कहां से आए? विज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से भी बात की है औऱ अगर एयरफोर्स की जरूरत पड़ी तो उसे भी बुलाया जाएगा। एयरफोर्स को स्टैंडबाय रखा गया है।
हिंसा में शामिल 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
वहीं हिंसा करने वालों पर कार्रावाई भी की जा रही है। नूंह में हुई  हिंसा में जिला में अब तक 116 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और 26 एफआईआर दर्ज की गई है।  हिंसा के दौरान कुल 60 लोग अब तक घायल हुए हैं।
डीसी ने हिंसा को लेकर क्या कहा
 पुलिस बल की 14 कंपनियां फील्ड में, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई है। वहीं डीसी का कहना है  कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उधरआगामी आदेशों तक गुरुग्राम में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हिंसा के बाद  10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं इंटरनेट भी बंद किया गया है।
नूंह में यात्रा निकालने पर हुई थी हिंसा
आपको बता दें हरियाणा के नूंह में हिंदू सगंठन और बजरंग दल मिलकर ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। यात्रा के दो दिन पहले एक वीडियो वायरल करके कहा गया था कि मोनू मानेसर मेवात आएगा ।
मोनू मानेसर के वीडियो को लेकर हुई थी हिंसा
इसके बाद हिंदू सगंठनों ने भी यात्रा से पहले एक वीडिय़ो वायरल किया जिसमें कहा गया की मोनू मानेसर आने वाला है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही इस यात्रा पर दंगाईयों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते मोनू मानेसर को लेकर मेवात नूंह में आगजनी की गई ।दो पुलिसवालों  समेत चार की मौत हो गई। करीब 80 गाड़ियों को फूंक दिया गया जिसके बाद सुरक्षा बढा दी गई है। पैरामिल्ट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है वहीं राज्य सरकार का कहना है कि अब हरियाणा में हालात सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।