हिसार : हरियाणा के हिसार जिला प्रशासन ने पराली जलाने पर पांच किसानों से 125़00 रूपये का जुर्माना वसूलने के साथ ही पराली न जलाने वाले किसान के लिये 50 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। जिला उपायुक्त निखिल गजराज ने आज यहां बताया कि प्रशासन ने धान के अवशेष जलाने वालों के खिलाफ कड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है तथा अब तब पांच किसानों से पराली जलाने को लेकर ढाई-ढाई हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई हांसी खंड के लालपुरा, सैणीपुरा और माढा गांवों में की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के विशेष टीमें खेतों में पराली जलाने वालों पर कड़ निगरानी रख रहे हैं और जो भी ऐसा करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ कार्रवाई की जाएगी। श्री गजराज के अनुसार पराली के प्रबंधन के लिए किसानों को सम्बंधित मशीने खरीदने के लिये अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों के किसान पराली नहीं जलाएंगे उन्हें 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।