जमीन घोटाला में FIR पर बोले वाड्रा- चुनावी मौसम है, मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जमीन घोटाला में FIR पर बोले वाड्रा- चुनावी मौसम है, मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम में खेड़की दौला पुलिस स्टेशन

गुरुग्राम : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम में खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा वाड्रा की कंपनी डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। FIR दर्ज होने पर वाड्रा ने कहा कि ये चुनावी मौसम है।असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है. 10 साल पुराने इस मामले में नया क्या है।

आरोप के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने बहुत कम कीमत में जमीन खरीदी और सरकार की मदद से लैंड यूज चेंज कराने के बाद इस ज्यादा कीमत पर बेची गई। मीडिया ने इस केस को काफी उछाला था लेकिन आरोपों के मुताबिक हुड्डा सरकार ने इसे दबाने का पूरा प्रयास किया था।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी इस केस को राजनीति से प्ररित बताया और कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए इस तरह के केस दर्ज कराए जा रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता जवाहर यादव ने कहा कि यह केस सरकार की तरफ से नहीं कराई गई है । उन्होंने कहा कि यह शिकायत किसी ने व्यक्तिगत तौर पर कराई होगी। अगर शिकायत आई है तो पुलिस और जांच एजेंसी निष्पक्षता से अपना काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।