पिपली : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सैनी समाज के लोगों को आहवान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित और संगठित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक भागीदारी, आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक विकास और संगठित हुए बिना समाज का स पूर्ण विकास होना स भव नहीं हैं। इसलिए देश की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज के लोगों को शिक्षित व संगठित होकर संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा। उन्होंने सैनी समाज के सम्पन्न लोगों और समाज की सामाजिक संस्थाओं को आहवान किया कि वे समाज के प्रतिभावान गरीब बच्चों को आगे बढऩे के लिए उनका आर्थिक सहयोग करे।
उन्होंने समाज के बिखरे लोगों को एकमंच पर लाने का आहवान करते हुए कहा कि जब तक समाज के लोग सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक तौर पर सुदृढ़ और एकजूट नहीं होंगे तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा रविवार को सैनी समाज सभा कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित 38वें वार्षिक उत्सव में उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सैनी ने की। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाह ने सैनी समाज सभा द्वारा 2 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित महाराजा शूर सैनी हाल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री नायब सैनी व विधायक डा. पवन सैनी ने सैनी समाज सभा को 5-5 लाख अनुदान राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी, लाडवा विधायक डा. पवन सैनी, पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह व कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह, अतर सिंह, पूर्व विधायक साहब सिंह, दिलबाग सिंह, प के अलावा सैनी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर सैनी समाज में फैली सामाजिक बुराईयों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसको समाज के लोगों ने हाथ उठाकर अपनी स्वीकृति प्रदान की। राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि समाज में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले जैसी महान आत्माओं ने जन्म लिया है, जिन्होंने देश में शिक्षा की अलख जगाकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– जरनैल