केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कांग्रेस विधायक ललित नागर पर ठोका मानहानि का केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कांग्रेस विधायक ललित नागर पर ठोका मानहानि का केस

NULL

फरीदाबाद: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ललित नागर के खिलाफ जिला अदालत में पांच करोड़ रुपए की मानहानि का केस दायर कर दिया है। एडवोकेट दीपक गेरा एवं एडवोकेट विश्वास चपराना ने चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायधीश श्री तरूण कुमार सिंघल की अदालत में विधायक ललित नागर के खिलाफ केस दायर कर दिया। इस केस की अगली तारीख 10 जनवरी 2018 को लगी है। एडवोकेट दीपक गेरा ने बताया कि इस केस के लिए अदालत में चार लाख 40 हजार रूपये की कोर्ट फीस भी जमा करा दी गई है। गौरतलब रहे कि विधायक ललित नागर ने चलो गांव की ओर के अपने एक कार्यक्रम में 22 अक्टूबर को गांव भूपानी की एक चौपाल पर मंच से भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए फरीदाबाद में बढ़़ रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं का आरोप सीधे-सीधे केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर के मामा पर लगाते हुए कहा था कि यह सब कुछ कृष्णपाल गुर्जर की शह पर ही हो रहा है।

जिसके कारण शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। श्री गुर्जर के केस पर अदालत विधायक ललित नागर को नोटिस जारी करेगी। एडवोकेट दीपक गेरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मानहानि का केस दायर करने के लिए अदालत में स्टांप शुल्क जमा करवाए हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक ललित नागर पिछले काफी समय से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं उनके मामा राजपाल नागर पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं। जिले में तमाम अपराधिक गतिविधियों एवं जमीन व भूमि कब्जाने जैसे मामलों को लेकर विधायक ललित नागर केंद्रीय मंत्री एवं उनके मामा पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। विधायक के आरोपों पर हरियाणा विधानसभा में कई बार हंगामा भी हो चुका है।

बकायदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को केंद्रीय मंत्री एवं मामा राजपाल को क्लीन चिट देने के लिए विधानसभा में बयान देना पड़ा है। मुख्यमंत्री के बयान के बाद श्री गुर्जर की हौंसला अफजाई हुई और उन्होंने विधायक नागर पर मानहानि का केस दायर करने का निर्णय लिया। पिछले सप्ताह से मंत्री व मामा राजपाल इस केस के लिए तैयायिों में लगे थे। पूरे कागजात तैयार होते ही शुक्रवार को एडवोकेट दीपक गेरा एवं विश्वास चपराना के माध्यम से जिला अदालत में यह केस दायर कर दिया गया है। फरीदबाद जिले में राजनैतिक बयानबाजी के आधार पर मानहानि का केस दायर करने का यह अपने आप में पहला मामला है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।