मतदान करते समय अपना और पराया समझे: हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मतदान करते समय अपना और पराया समझे: हुड्डा

NULL

सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में वही नेता कामयाब है, जो अपने इलाके की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और उनके दुख-दर्द को समझें। यह समझ स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान में थी और उन्होंने ताउम्र इलाके की बेहतरी और विकास के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेता अब बिरले ही होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से इलाके के विकास के लिए काम करते हैं। साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनके दिखाए नक्शे कदम पर उनका बेटा प्रदीप सांगवान भी चल रहा है और उनका राजनैतिक भविष्य उज्जवल है।

हुड्डा ने कहा कि सोनीपत इलाके से राजनीति के दौरान उनका जो सहयोग किया है, वह उसका ऋण कभी नहीं उतार सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो इस सहयोग का बदला वह जरूर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि जब कोई नेता सत्ता में होता है, तो उसे सबकुछ सही-सही दिखता है। लेकिन जनता है, जो राजनीति और सरकार का मूल्यांकन करती है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे इनेलो, कांग्रेस का राज देख चुके हैं और भाजपा का रात बीते 3 साल से देख रहे हैं। इसलिए उनकी तो एक ही गुजारिश है कि अगली बार वोट करते समय, इस बात का ध्यान रखें कि उनका अपना कौन है और पराया कौन है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।