सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

NULL

यमुनानगर: सडक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इतना ही नहीं उन्होंने उस ट्रक के साथ जमकर तोड फोड की, जिस ट्रक की चपेट में आने से युवकों की मौत हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिय। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। खदरी निवासी 23 वर्षीय अमजद अली व 28 वर्षीय सालिम किसी काम से जगाधरी आए थे। रात को वापिस गांव में बुडिया रोड से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, जैसे ही वह बुडिया यमुना पुल पर पहुंचे तो पुल पार करते ही सामने से आ रहे तेज गति ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण वह सडक पर गिर गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने मोके पर पहुंच कर शवों को देखा और उनका गुस्सा फूट गया, उसके बाद जमकर लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया, लेकिन लोग बार बार कार्यवाही की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद ही पुलिस लोगों के शांत कर पाई । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक सालिम उतर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सौंदाबाश का रहने वाला था, वह बचपन से ही यमुनानगर जिले के गांव खदरी में अपने मामा के पास रहता था। उसके पास दो बेटियां है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।

जब खदरी के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनोंं युवा शवों को देख कर लोग आग बबूला हो गए। लोगों ने जमकर ट्रक पर लाठियां व ईटें मारी, जिस से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर बिलासपुर डीएसपी रणधीर, थाना बुडिया प्रभारी हरदीपेंद्र, थाना जगाधरी शहर प्रभारी सचिन, बिलासपुर थाना प्रभारी दीदार सहित पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया और लोगो को समझाया। बुडिया थाना प्रभारी हरदीपेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। रात को तोडफोड नहीं हुई, लोगों ने जाम लगाया तो उन्हें समझा दिया गया था। परिजनों के ब्यान पर ही उचित कार्यवाही की गई है। वह उसके बाद भी मामले की जांच कर रहे है।

– नरेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।