हथियारों के बल पर डेढ़ करोड़ की सिगरेट से भरे ट्रक को लूटने की वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हथियारों के बल पर डेढ़ करोड़ की सिगरेट से भरे ट्रक को लूटने की वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

NULL

रेवाड़ी : गत रात्रि मार्च की रात को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला चैक स्थित पुल पर डेढ करोड रूपये की सिगरेट से भरे ट्रक को लूटने की वारदात मे शामिल दो आरोपियों को बीती शाम ही कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला देववास निवासी मिथून व बलराम के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस तथा सिगरेटों के कार्टूनों से भरे लूटे हुए ट्रक के साथ आरोपी जिन दूसरे ट्रकों मे माल भर कर ले गए थे, उनमे से सिगरेटों से भरे एक ट्रक को भी बरामद कर लिया हैै।

शक्रवार को अपने कार्यालय मे पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सतपाल यादव ने बताया कि जयपुर जिला के कल्याण पुरा निवासी ट्रक चालक फतेह सिंह उसका दूसरा चालक राजेन्द्र चोधरी अपने ट्रक मे करीब डेढ करोड रूपये की सिगरेट गाजियाबाद से भर कर जयपुर जा रहे थे। जब उनका ट्रक कसौला पुल पर पहुंचा तो उक्त आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ दो ट्रकों मे सवार होकर आए ओर एक ट्रक को सिगरेट से भरे ट्रक के आगे तथा दूसरे ट्रक को साईड मे लगा कर उसे रूकवा लिया। ट्रक के रूकते ही आरोपिगण उक्त ट्रक मे चढ गए और दोनो चालकों के हाथ व पैर बांध कर बंधक बना लिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनो चालकों के हाथ पैर बांध कर उन्हे हाइवे पर ही सुनसान जगह पर फेक गए। इसके बाद आरोपी लूटे हुए ट्रक को कसौला गांव क्षेत्र मे ले गए और वहां उसमे भरी सिगरेटों को साथ लाए दोनो ट्रकों मे भर कर फरार हो गए तथा लूटे हुए ट्रक को वही छोड गए। आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद चालक फतेह सिंह ने घटना के बारे मे पुलिस को सूचना दी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।