शहीद नरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीद नरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। लोगों ने छोटूराम धर्मशाला में इकट्ठा होकर शहीद नरेंद्र को

बहादुरगढ़ : सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सोनीपत जिले के गांव थाना कलां निवासी शहीद नरेंद्र के साथ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बर्बरता से हत्या किए जाने पर बुल्लड़ पहलवान समेत शहर के अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इस घटना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई न किए जाने से खफा लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ रोष भी प्रकट किया है। लोगों ने छोटूराम धर्मशाला में इकट्ठा होकर शहीद नरेंद्र को श्रद्धांजलि दी तथा शहीद नरेंद्र अमर रहे के नारे भी लगाए।

बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि भाजपा सरकार को इस मामले में चुप्पी तोड़कर पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए और लोगों को शांत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री अपने को देश हितैषी बताते हैं और दूसरी और भारत मां के सपूत को बड़ी बर्बरता पूर्ण तरीके से मौत के घाट उतारने पर वे कोई जवाब भी नहीं देते हैं। यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि भारत को दूसरे देशों की मदद से पाकिस्तान पर दबाव बनाकर यह पता करना चाहिए ही शहीद नरेंद्र की हत्या करने वाले सैनिक कौन थे।

राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

नरेंद्र को यातना देकर मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले भी हमारे सैनिकों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस मौके पर रामफल मलिक, हरस्वरूप जून, सोमबीर पहलवान, सतनारायण, ध मल दलाल, चंदराम राणा, इंद्र सिंह राठी, सत्यवान राणा, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।