पूर्व CM भजनलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व CM भजनलाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को श्रद्धांजलि अर्पित

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की पुण्यतिथि पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई ने पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि यह दिन उनके पिता की याद में समर्पित है और उनकी मेहनत और ईमानदारी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को हिसार के बिश्नोई मंदिर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा, “आज मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दूंगा, यह दिन मेरे पिता को याद करने का है।” श्रद्धांजलि के बाद कुलदीप बिश्नोई ने पिता को याद करते हुए कहा कि भजनलाल जी ने यह साबित किया कि एक साधारण परिवार का व्यक्ति भी मेहनत और ईमानदारी से राजनीति के शिखर तक पहुंच सकता है। उन्होंने आगे कहा कि समाज को उनके विचारों और कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए।

आदमपुर में समाधि स्थल पर भी दी श्रद्धांजलि

इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर स्थित भजनलाल जी की समाधि पर पहुंचकर भी श्रद्धांजलि दी। उनके साथ भाई पूर्व विधायक दुड़ाराम और विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। वहां पर उपस्थित समर्थकों और परिजनों के साथ उन्होंने भजनलाल की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को याद किया।

Adampur By-Election : मोरबी पुल हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर रोड शो किया रद्द

रक्तदान शिविर में पहुंचे, दाताओं का बढ़ाया हौसला

आदमपुर के बिश्नोई मंदिर में भजनलाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। कुलदीप बिश्नोई ने शिविर का दौरा कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, “पिताजी की सेवा भावना को आगे बढ़ाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।कार्यक्रम में भजनलाल समर्थकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।