ट्रांसपोर्ट मालिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर की आमहत्या, पुलिस मौके पर पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रांसपोर्ट मालिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर की आमहत्या, पुलिस मौके पर पहुंची

ट्रांसपोर्ट मालिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं

रोहतक : शहर के मालगोदाम रोड निवासी एक ट्रांसपोर्ट मालिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर घर पर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। घटना का पता उस वक्त लगा जब एक पडोसी घर गया तो उसने देखा कि ट्रांसपोर्ट मालिक का शव बैड पर पडा हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट मालिक की पत्नी अपने बच्चों सहित मायके गई हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में मृतक की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मालगोदाम रोड निवासी गुरूविन्द्र पाल घर पर अकेला था और इसी दौरान उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकि से मुआयना किया और इस बारे में भी परिजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था और ट्रांसपोर्टर की पत्नी भी अपने बच्चों सहित मायके गई हुई थी।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस अलग अलग आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का यह भी मानना है कि लेन देने व पारिवारिक किसी कारण के चलते ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या की है। पुलिस को मौके से रिवाल्वर व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।