ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश , 40 वारदातों का किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश , 40 वारदातों का किया खुलासा

सी.आई.ए-1 टीम ने सूचना के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह को काबू किया है। अरोपियों ने

करनाल : सी.आई.ए-1 टीम ने सूचना के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह को काबू किया है। अरोपियों ने पूछताछ के दौरान 40 वारदातों का खुलासा किया है। सीआईए-1 पुलिस को ट्रांसफार्मर चोरी के अपराधियों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर अपराधीयों को पकडऩे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। एएसआई महेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ चिड़ाव मोड़ पर पहुंचकर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र सिंह उर्फ नसीब पुत्र गुरमीत सिंह वासी डेरा डबरांवाला गोंदर और मनविन्द्र सिंह उर्फ ताना पुत्र गुरमेज सिंह वासी अमर सिंह कालोनी गुलरपूर रोड़ निसिंग को गिरफतार किया। मौके पर ही आरोपीयों के कब्जे से 20 किलोग्राम तार तांबा और आल्टो कार बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीयों ने 40 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर रिमांड हासिल किया गया।

रिमांड के दौरान आरोपीयों ने असंध क्षेत्र की 34 वारदात व 06 वारदात निसिंग क्षेत्र की ट्रांसफार्मर चोरी का खुलासा किया है। आरोपीयों के बताए अनुसार पुलिस ने उनके एक अन्य साथी प्रभजोत सिंह उर्फ जौत पुत्र भगेल सिंह वासी डेरा निहंगावाला गांव डाचर को उसके घर से गिरफतार किया और उसके कब्जे से 9 किलोग्राम तार तांबा बरामद किया।

आरोपीयों ने पूछताछ पर बताया कि उनके इस गिरोह में वारदातों को अंजाम देने का मुख्य आरोपी प्रभजोत का पिता भगेल सिंह वासी निहंगावाला गांव डाचर था। जो करीब दो महीने पहले अपनी बेटी के पास आस्ट्रेलिया जा चुका है। ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह ने बताया कि सी.आई.ए-1 पुलिस ने खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफतार किया है।

यह गिरोह करीब डेढ़-दो साल से कस्बा असंध और निसिंग क्षेत्र के खेतों से वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को उनकी टीम ने गिरफतार कर लिया है और गिरोह का सरगना करीब दो महीने पहले अपनी बेटी के पास आस्ट्रेलिया भाग गया है।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।