आज होगा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज होगा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

NULL

कलायत: राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलायत में राप्रा शिक्षक संघ के खंड प्रधान सुखबीर मटौर व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड प्रधान विजेंद्र मोर की अध्यक्षता में मीटिग हुई। मीटिग के दौरान जिला महासचिव शमशेर कालिया व ओमप्रकाश कुंडू ने कहा कि गुहला तहसील के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे रहे शिक्षकों के खिलाफ गुहला प्रशासन द्वारा मामला दर्ज करवा गैर संवैधानिक कार्य किया है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक न तो गुहला में तैनात तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी व थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई गई और न हीं शिक्षकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जिसके चलते प्रदेशभर के शिक्षकों में भारी रोष है।

जिसे लेकर 13 नवंबर से लघु सचिवालय पर शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया हुआ है। वहीं 26 नवम्बर को भी लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा व डीसी कैथल का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के शिक्षकों द्वारा सक्रिय भागेदारी दर्ज करवाई जाएगी। इस अवसर पर टेकचंद, कुलदीप, जयपाल, राजकुमार, नवीन भट्ट, उमेश, सत्यवती, मुकेश रानी, राजेश सहारण, राजेश मार्शल, सुनील वर्मा, सतीश सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।