Physical Harassment Case: हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण मामले में आज अहम दिन, आरोपी IPS की बढ़ सकती हैं मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Physical Harassment Case: हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण मामले में आज अहम दिन, आरोपी IPS की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Jind IPS Case: हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का मामला तुल पकड़ लिया है। अब महिला

Haryana News : हरियाणा में महिला पुलिस कर्मियों से यौन शोषण मामले में आज महिला आयोग दूसरी बार सुनवाई करने वाला है। 30 अक्टूबर को आयोग ने इस केस की जांच अधिकारी एसपी आस्था मोदी को बुलाया था। हालांकि, उन्होंने अपनी जगह डीएसपी को भेजकर जांच रिपोर्ट पेश की थी। रेणु भाटिया ने वीडियो कॉल पर एसपी से बात भी की थी, जिसके बाद रेणु भाटिया ने महिला पुलिसकर्मियों को आमने-सामने बात करने की बात करने के लिए कहा था। आज 7 महिला पुलिस कर्मी आरोपी एसएचओ और डीएसपी के सामने आपबीती सुनाएंगी। गौरतलब है कि इस मामले में चेयरपर्सन रेणु भाटिया की मांग पर आरोपी आईपीएस अधिकारी, महिला एसएचओ, डीएसपी का ट्रांसफर किया गया था।

डीजीपी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

बता दें, सरकार ने तीन नवंबर को एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी बनाई थी। 4 नवंबर को एडीजीपी उस जिले में पहुंचीं, जहां आरोपी आईपीएस अधिकारी तैनात था। एडीजीपी ने पुलिस लाइन में 30 महिला पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने के बाद ममता ने इसको लेकर कुछ कहने से इनकार किया। अब कमेटी की जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी जाएगी।

तीन स्तरीय जांच जारी

महिला पुलिसकर्मियों के आरोपों की तीन स्तरीय जांच जारी है। महिला आयोग के अतिरिक्त 2 आईपीएस अधिकारी भी जांच में जुटे हैं। पहले जांच का नेतृत्व महिला एसपी आस्था मोदी कर रही थी। उनके बाद एडीजीपी ममता सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया। हिसार आईजी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई, जो केस में हर पहलू की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

ये मामला जींद जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से संबंधित है। महिला पुलिसकर्मियों ने जिले के आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर घटना की जानकारी दी थी। सीएम को भेज गए शिकायत-पत्र पर सात महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर थे। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।