किसानों को 6 हजार रु. प्रति एकड़ का मिलेगा लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसानों को 6 हजार रु. प्रति एकड़ का मिलेगा लाभ

धान के मूल्य में वृद्धि होने से प्रदेश के किसानों को करीब 6 हजार रूपये प्रति एकड का

घरौंडा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों के लिए बाजरा और सुरजमूखी धन्यवाद रैली के बाद घरौंडा में किसान धान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धान का समर्थन मूल्य 200 प्रति क्विंटल बढ़ाया है। धान के मूल्य में वृद्धि होने से प्रदेश के किसानों को करीब 6 हजार रूपये प्रति एकड का लाभ मिलेगा। यह किसानों के लिए एक बहुत बडा उपहार है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे किसानों की आर्थिक दशा में सुधार होगा और प्रदेश का किसान आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को अनाज मंडी में आयोजित किसान धान रैली में हजारों की संख्या में उमडी भीड से गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो किसानों का भला कर सकती है, यदि किसानों का भला हम नही कर सकते तो मानकर चलिए कोई नही कर सकता। उन्होंने कहा कि पहले वोट के नाम पर किसानों के साथ राजनीति होती रही, परन्तु प्रधानमंत्री मोदी ने खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि करके ना केवल विपक्ष को करारा जवाब दिया है बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को भी उभारने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से ना केवल किसान बल्कि खेती हर मजदूर, व्यापारियों व आढ़तियों को भी सीधा लाभ मिलेगा, औद्योगिक क्षेत्र को भी गति मिलेगी।

सिन्थैटिक एथलैटिक ट्रैक का तोहफा

हर वर्ग खुशहाल होगा तो देश व प्रदेश भी खुशहाल बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसान की फसल को जोखिम मुक्त बनाने के उदेश्य से भावन्तर भरपाई योजना लागू की है, इस योजना के तहत घाटा सरकार का लाभ किसान का, जब भी आलू, टमाटर, गोभी तथा प्याज का भाव मंडी में लागत मुल्य से कम मिलेगा तो ऐसी दशा में सरकार उन्हें खरीदेगी और किसानों को उनकी लागत का पूरा मूल्य देगी। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि जब टमाटर सस्ता हो तो शोस बनाई जा सकती है जिसका बाजार में काफी रेट है, इसी प्रकार जब आलू सस्ता हो तो उसके चिप्स बनाकर बाजार में बेचा जा सकता है और जब गोभी का आचार का भी बाजार में काफी अच्छा भाव मिलता है।

किसान यदि अपने इस तरीके को अपनाए गए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2022 तक किसानों की आय दोगुणा करने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री ने घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण को कहा कि वह इसकी शुरूआत घरौंडा विधान सभा क्षेत्र से करे, इसके लिए सरकार द्वारा घरौंडा में 5 ट्रेनिंग सेंटर खुलवाएगें ताकि किसान प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय के लिए एक ओर आगे कदम बढ़ा रही है। किसानों को मंडी में सब्जी के भाव उचित ना मिले तो किसान अपने सब्जी को अगले दिन बढिय़ा भाव में बेचना चाहे तो इसके लिए हैफेंड द्वारा घरौंडा में कोल्ड स्टोर बनाए जाएगें ताकि किसान अपनी सब्जी को खराब होने से बचा सकें। घरौंडा के विधायक एवं धान रैली के आयोजक हरविन्द्र कल्याण ने मुख्यमंत्री सहित आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फसलों के भाव में वृद्धि करके किसान के लिए त्यौहारों के सीजन की शुरूआत कर दी है। वैसे तो हमारी संस्कृति के अनुसार सावन के महीने में त्यौहारों का सीजन शुरू होता है लेकिन प्रधानमंत्री ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि करके जून माह से ही शुरूआत कर दी है। उन्होंने उपस्थित किसानों से हाथ उठाकर समर्थन मांगते हुए कहा कि क्या इससे पहले की सरकारों ने कभी किसानों के लिए सोचा था, पंडाल की तरफ ना की आवाज आई तो तुरंत विधायक ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हितों में काम करती है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ही किसान खुशहाल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।