जींद : दवा घोटाले को उजागर करने के बाद इनेलो, प्रदेश की मनो सरकार के ओर मामलों में भी पर्दाफाश के बम फोडऩे जा रही है। इसके लिए इनेलो पूरे तथ्यों के साथ रचना रचकर जल्द ही मैदान में गरजने की तैयारी कर ली है। इस बार इनेलो अपने तरकश से पंचायती विभाग और माइनिंग में हो रहे घोटालों को लेकर सरकार की घेराबंदी करेगी। इसके संकेत इनेलो प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने रविवार को जींद में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिये। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद चरणजीत रोड़ी, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा, विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, जिला प्रधान कृष्ण राठी, प्रदीप गिल, डॉ. कृष्ण मिढ़ा, पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक, सतीश जैन, भूपेंंद्र सिंह जुलानी, जगदीप बुआना, लखविंद्र चहल, नंदलाल शर्मा, आनन्द लाठर, सतीश पिंडारा, गुरदीप सांगवान सहित अनेकों कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
एसवाईएल के पानी को लेकर गंभीर मुद्रा में नजर आ रही इनेलो ने भाजपा सरकार को जगाने तथा हरकत में लाने के लिए जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान भी किया। अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव से पहले कहा था कि हरियाणा उसका दूसरा घर है। इसलिए जब वे दिल्ली में पीएम की कुर्सी पर बैठेंगे तो एसवाईएल की खुदाई करवा कर प्रदेश को उसके हक का पानी दिलाया जाएगा। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी भाजपा ने एसवाईएल पर कोई काम शुरू नहीं किया। इसलिए इनेलो ने फैसला लिया है कि यदि भाजपा सरकार जल्द ही एसवाईएल नहर की खुदाई शुरू नहीं करती है तो 1 मई से प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू होगा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– संजय शर्मा