पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करें : नरबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करें : नरबीर

NULL

पलवल : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश का हरा-भरा बनाने व पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। हर व्यक्ति अपना कर्तव्य समझते हुए दो-दो पेड़ लगाने का प्रण ले। इसके अलावा शहरवासी साफ-सफाई व्यवस्था में भी सहयोग करें तथा कूडा-कर्कट को इधर उधर न फैंक कर कूड़ेदान का प्रयोग कर इसका सही निपटान करें।

लोक निर्माण मंत्री स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस बैठक में 16 परिवाद रखे गए, जिसमें से अधिकतर का समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में गांव छज्जू नगर निवासी रतन सिंह ने शिकायत थी कि गांव के सपंच भगत सिंह ने वर्ष 2010 से 2015 तक की अवधि में पंचायती जमीन के पट्टड्ढे से प्राप्त हुई राशि का गबन किया है तथा बाद में पंचायती रिकॉर्ड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी, इस पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को 15 दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गांव सौंद निवासी गोविंद राम की शिकायत थी कि उनके गांव में सट्टड्ढेबाजी का धंधा धडल्ले से चल रहा हैए जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। इस शिकायत का समाधान करते हुए मंत्री ने पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव झुप्पा जिला गौतमबुद्धए उत्तर प्रदेश निवासी बबली की शिकायत थी कि उनके ऊपर कुछ लोगों ने अवैध हथियार से गोली चलाकर हमला किया थाए जिसमें एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

लेकिन कुछ आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं। इस पर पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत करीमपुर के सरपंच राजबीर की शिकायत थी कि गांव की शामलात भूमि गांव के अंदर की गलियों व रास्तों व ग्रामवासियों ने चबूतरेए स्लैब आदि बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ हैए जिससे गांव में अक्सर झगड़े होता रहता है। इस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस गांव में तहसीलदार द्वारा निशानदेही करवाई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर तुरंत कार्यवाही कर दी जाएगी।

– भगत सिंह तेवतिया, ओमप्रकाश, देशपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।