भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने तक नहीं बैठूंगा चैन से : हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने तक नहीं बैठूंगा चैन से : हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल से लोगों की आशा निराशा में बदली। लेकिन

समालखा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने समालखा की नई अनाज मंडी से जनक्रांति यात्रा के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया तथा इसके आयोजक पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर रहे। बाईकों के काफिले के साथ वह आयोजन स्थल तक पहुंचे। इस दौरान हुई रैली में प्रदेश के अन्य जिलों सहित साथ लगते प्रदेश से तो लोग पहुंचे। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल से लोगों की आशा निराशा में बदली। लेकिन इससे जनता को अपना पराया पहचानने का मौका मिला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पानीपत की ऐतिहासिक धरती से मौजूदा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐलान किया। उन्होंने हूंकार भरी कि जब तक सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन नहीं होता है, वह चैन से नहीं बैठेंगे और ना ही सरकार को बैठने देंगे।उन्होंने कहा कि चार साल का समय सरकार को दिया था कि वह जनहित में काम करे, लेकिन इन चार साल में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है और प्रदेश के अमन-भाईचारे को ठेस पहुंचाने का काम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री यहां पानीपत के समालखा की अनाज मंडी से जनक्रांति यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर अभूतपूर्व रैली को संबोधित कर रहे थे। जेठ की गर्मी के बीच भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के हुजूम से रूबरू होते हुए हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग पूरी तरह दुखी है। आज के समय में सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी समेत समाज के तमाम वर्ग परेशान हैं। इस अवसर पर विधायक गन्नौर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, प्रोफेस बीरेन्द्र, आफताब, रघुबीर कादियान, दलबीर खोखर समेत हजारों आदमी मौजूद थे।

भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने कहा कि अब उनका रथ तभी रूकेगा, जब प्रदेश की सत्ता से मौजूदा जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि यह सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। इसमें हर आदमी की आहूति की जरूरत होगी। हुड्डा ने लोगों का आहवान किया कि उनका साथ रहा, तो प्रदेश से इस नकारा सरकार का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए भावुक अपील की कि इस तपती दोपहर में जब सूर्य भगवान आसमान से अंगारे बरसा रहा है, लाखों की संख्या में आप लोग आये हैं, मैं आपको वचन देता हूं कि आपकी इस तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।