बिजली कर्मचारी से तंग मजदूरों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांगी अनुमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिजली कर्मचारी से तंग मजदूरों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांगी अनुमति

कलायत में मजदूरों द्वारा बिजली कर्मचारियों से तंग आकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने का

कलायत : कलायत में मजदूरों द्वारा बिजली कर्मचारियों से तंग आकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने का बेहद गंभाीर मामला उजागर हुआ है। इस सदंर्भ में महामहिम को पत्र के माध्यम से तंग करने वाले कर्मचारी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने का फैसला लिया है। प्रभावितों की मांग हे कि आरोपी बिजली कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। क्योंकि अब रोज-रोज वे कर्मचारी की निजी मांग पूरा नहीं कर सकते।

इन हालातों में उनके लिए बच्चों का लालन-पालन करना मुश्किल हो गया है। बिजली चोरी रोको अभियान के नाम पर चल रही मनमानी से परेशान मजदूर वर्ग ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड 3 और नगर के दुसरी मजदूर कालोनियों में विभाग के खिलाफ गुस्सा फुटा। देवी दयाल गर्ग, श्रवण, सूरजमल, राकेश, दूसरी प्रभावित महिला उपभोक्ताओं का आरोप है कि कलायत बिजली कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी हर रोज बिजली चोरी छापा कार्यवाही के नाम पर विशेष रूप से मजदूर, किसान और अन्य कमजोर वर्गों को परेशान करता है। निरंतर बिजली बिलों का भुगताने करने वाले लोगों को मुख्यरूप से निशाना बनाया जाता है।

उक्त कर्मी पहले छापा कार्यवाही करते ही लोगों को दो दिन के समय अंतराल में उन्हें पर्सनल मिलने को कहता है। इस दौरान मामले को रफा-दफा करने के लिए नजराने की मांग की जाती है। जो उपभोक्ता इसकी निजी मांग को ठुकराता है उसे बड़ी चोरी के जुर्माने में फंसाने को भय दिखाया जाता है। मजबुरन कुछ लोग इसकी बात को मान भी लेते हैं। इसी ढंग से यह प्रतिदिन मोटी रकम छापा कार्यवाही के नाम पर उपभोक्ताओं से डकारता है।

इस प्रकार की भ्रष्टाचार युक्त कार्यप्रणली से कर्मचारी सीधे तौर से केंद्र एवं राज्यसरकार की पारदर्शी नीतियों को सरेआम ठेंगा दिखा रहा है। इस संदर्भ में पहले भी प्रदेश मुख्यमंत्री के दरबार में कर्मचारी के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें पहुंची थी। सरकार के कडे रूप को देखते हुए इसने शिकायत कर्ताओं के समक्ष क्षमा याचना करते हुए भविष्य में अपने आचरण को सुधारने का आश्वासन दिया था। कुछ समय तो सब कुछ ठिक-ठाक चला फिर वही ढाक के तीन पात। उपभोक्ताओं में विवादित कर्मचारी के खिलाफ भारी रोष है और इन्होंने महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है।

कर्मचारी के कारनामों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी : प्रभावित उपभोक्ताओं ने विवादित कर्मचारी को हकीकत का आईना दिखाने के लिए विशेष नीति तय की है। इसके तहत बिजली कार्यालय में ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि उपभोक्ताओं को निजि हितों की पुर्ति के लिए परेशान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ उसके कारनामों की प्रदर्शनी सजाने का निर्णय लिया है।

प्रशासनिक अधिकारी करेंगे सिरे से जांच : भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक ढांड ने बताया कि बिजली चोरी के नाम पर गरीब तबके को परेशान करने का मामला संज्ञान में आया है। किसी भाी स्तर पर उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।