करंट लगने से सफाई कर्मचारी की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करंट लगने से सफाई कर्मचारी की मौत

NULL

भिवानी: भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में एक सफाई कर्मचारी की लोहे का पोल उखाङते समय करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये आर्थिक मदद व एक सरकारी नौकरी की मांग की है। बता दें की भीम स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजिन किया गया। जिसमें वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और ध्वजारोहण किया। समारोह खत्म होने के बाद जब नगर परिषद के कर्मचारी टैंट के पोल उखाङ रहे थे तो एक लोहे का पोल उपर से गुजर रही 11 के.वी की बिजली लाईन से टच हो गया, जिससे सचिन नामक कर्मचारी की मौत हो गई।

सचिन की उम्र 26 साल थी। सचिन दो-तीन साल पहले अनुबंध आधार पर नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर लगा हुआ था। हालु मोहला निवासी सचिन की मौत के बाद सफाई कर्मचारी व उनके नेता चौधरी बंसीलाल नागरीक अस्पताल पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने पीङित परिवार को आर्थिक मदद व नौकरी की मांग को लेकर काफ ी देर हंगामा किया। जिसके बाद नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद परिजनो व समाज के लोगों ने भिवानी के धण्टाघर चौक को जाम कर दिया जिसकी वजह से लगभग 2 धण्टे तक धण्टाघर रोड़ जाम रहा व प्रशासनिक उच्च अधिकारी व विधायक भी धण्टाघर पहुंचे व भारी मशक्कत के बाद मांगे माने जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था।

सफाई कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम दानव व कमल सिंह ने कहा कि ये हादसा स्वतंत्रता दिवस समारोह के खत्म होने के बाद भीम स्टेडियम में हुआ है। उन्होने बताया कि सचिन शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता है। उन्होने सरकार व प्रशासन से मृतक की पत्नी को आर्थिक मद्द के तौर पर 20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होने चेतावनी दी कि ये मांग पूरी नहीं हुई तो वो सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरु कर देंगे। वहीं नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव ने कर्मचारी की मौत पर दुख जताते हुए आशवाासन दिया कि वो उनकी मांगों को पूरा करवाएंगें। इसके लिए वो डीसी से मांग करेंगे और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रुप से मिलकर नौकरी व आर्थिक मद्द की मांग उठाएंगें। खबर लिखे जाने तक मौके एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

(दीपक खंडेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।