पलवल : चोरी की अपाचे मोटर साईकिल को बेचने के लिए ले जाते हुए पुलिस ने तीन युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस बारे में केंप थाना पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सीआईए में कार्यरत एएसआई अली हसन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रविवार को केएमपी एक्सप्रेस हाईवे पर पुलिस नाका पर खडे होकर व्हीकल चेकिंग कर रहे थे।
व्हीकल चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर साईकिल पर आ रहे तीन युवकों को रूकने का इशारा किया। रूकने का इशारा देखते हुए तीनों अपाचे को तेज स्पीड में लेकर भागने लगे। पुलिस ने भागते हुए तीनों को धर दबौचा। पकडे गए आरोपियों ने बताया कि वे बाइक को बेचने के लिए मेवात की तरफ जा रहे है। आरोपियों की पहचान यूपी के लगा हुआ है। नाके पर तैनात एएसआई समीर गोविंद नगर, आशिफ मिर्जापुर और जेसान संभल यूपी के तौर पर की गई है। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर बाइक को बरामद कर लिया है।
– भगत सिंह तेवतिया