चौकीदारों को मिलेगा दोगुना वेतन : खट्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौकीदारों को मिलेगा दोगुना वेतन : खट्टर

NULL

हिसार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि अब प्रदेश में नियुक्त चौकीदारों को दोगुना वेतन दिया जाएगा। वे महाबीर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से राज्यभर में नियुक्त चौकीदारों को 3500 के स्थान पर 7000 रुपये वेतन मिलेगा। उन्होंने चौकीदारों को मिलने वाले अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा की। राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन को वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने भी संबोधित किया। चौकीदारों के प्रतिनिमंडल ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

तीन माह में हर चौकीदार को मिलेंगी साइकिलें
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौकीदार गांव का प्रथम जिम्मेदार नागरिक होता है और प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं भी स्वयं को चौकीदार ही मानता हूं और आपकी ही तरह प्रदेश की भलाई के लिए कार्यरत हूं। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को पहले 1000 रुपये मासिक वेतन मिलता था जिसे 2009 में बढ़ाकर 3500 रुपये किया गया था। आज इसे बढ़ाकर 7 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाता है जो एक अप्रैल से लागू माना जाएगा। उन्होंने चौकीदारों को वर्दी भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि को भी 2 हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये तथा लाठी व बैट्री आदि के लिए मिलने वाले 750 रुपये के भत्ते को बढ़ाकर 1000 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले तीन माह के भीतर प्रत्येक चौकीदार को एक-एक साइकिल भी दी जाएगी।

कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम को बताया सबके हितों का चौकीदार
वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सदैव समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की पहले चिंता की है। वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर भी खुद को राज्य का चौकीदार समझते हैं और प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं जो एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद को हर वर्ग के हितों का चौकीदार बताकर शासन व प्रशासन के तंत्र में एक नए आदर्श का बीज रोपित किया है। उन्होंने चौकीदारों से जागते रहने तथा सबको जगाते रहने का आह्वान किया।

ओपी धनखड़ ने चौकीदार को बताया सरकार की आंख, नाक व कान :
कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मैं गांव में रहा हूं और बचपन में चौकीदार द्वारा की जाने वाली मुनादी का गवाह रहा हूं। उस समय सूचना प्रदान करने के लिए गांव का लाउड स्पीकर चौकीदार ही होता था। उन्होंने चौकीदार को सर्वाधिक जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए उन्हें सरकार की आंख, नाक व कान बताया जो गांव के हर व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक का रिकॉर्ड रखता है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।