पूर्व सीएम हुड्डा व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के बीच हुई मुलाकात बनी चर्चा का विषय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व सीएम हुड्डा व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत के बीच हुई मुलाकात बनी चर्चा का विषय

NULL

रोहतक: तिलियार लेक पर मंगलवार को हुई पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय का बन गई है। दोनों नेताओं की मुलाकात से कई तरह के कायास लगाए जा रहे है। इसका सबसे बडा कारण यह भी है कि हाल ही में केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे। इस वक्त मुलाकात होने पर राजनीतिक बाजार गर्मा गया है। हालांकि पूर्व सीएम का कहना है कि एक शिष्टाचार के नाते मुलाकात हुई थी, जबकि यह भी बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने चाय की चुस्की के बीच लम्बी गुप्तगूं की है।

बाबा मस्तनाथ मठ में महंतच चांदनाथ योगी की शोक सभा में शिरक्त करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तिलियार लेक पहुंचे थे। दोपहर करीब दो बजे उस वक्त तिलियार लेकर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पहले से ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की पहले बार मुलाकात हुई और उसके बाद वह कमरे में चले गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व केन्द्रीय मंत्री के बीच वार्ता हुई थी।

जब इस बारे में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकात होती रहती है और उन्होंने अन्य नेताओं से भी मुलाकात की है। प्रदेश में हर रोज राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव हो रहा है। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए तो भिवानी के सांसद धर्मबीर ने अगला लोकसभा चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।