जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत वहां टैंकरों से आपूर्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत वहां टैंकरों से आपूर्ति

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बरवाला शहर में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बरवाला शहर में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां पर पानी के टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की लगभग 52 हजार आबादी है और शहर के लोगों को 135 लीटर प्रति व्यक्ति के अनुसार जल मुहैया करवाया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि शहर के लोगों को दो कैनाल आधारित वाटर वर्कस, चार टयूबवैल और तीन बुस्टिंग स्टेशनों के माध्मम ये पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, शहर के वाटर वर्कस व बुस्टिंग स्टेशनों की मरम्मत व रखरखाव के साथ-साथ निर्माणाधीन चल रहे कार्यों के लिए दो करोड 80 हजार रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है जिसमें से एक करोड 85 हजार रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। 
उन्होंने बताया कि शहर की अनाज मण्डी व नई अनाज मण्डी में पाईप लाईन बिछाने के लिए 25 लाख 82 हजार रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। विधानसभा सत्र के दौरान आज रखे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि गोहाना निर्वाचन क्षेत्र के गांव गुहना में पेयजल आपूर्ति की कुछ कमी है जबकि गांव डोडवा, तिहाड कलां, बोहला व खेडी दमकाण में पेयजल आपूर्ति उचित व पर्याप्त हैं। 
उन्होंने कहा कि नहर के बीच से पानी की चोरी होने के कारण टेल तक पानी की कमी हो जाती है और इस पर कार्यवाही की जा रही है और पानी लिफ्टिंग के लिए सर्वे चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बोहला में दो टयूववैलों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।