मेरा विकास करना उद्देश्य: कृष्ण बेदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेरा विकास करना उद्देश्य: कृष्ण बेदी

NULL

शाहाबाद मारकंडा: सोमवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने करोड़ो रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। लाडवा रोड़ स्थित भगत मार्किट में लगभग 11 लाख की लागत से सिवरेज, पानी की पाईप लाईन व टाईल्स सड़क का कार्य शुरू किया गया। मार्किट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल क्षेत्र का विकास करना है और वह बिना किसी भेद-भाव के यह कार्य कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मुझे बाहर का बता रहे है तो मैं उन्हें अपना राशन कार्ड और घर दिखाना चाहता हूं कि कृष्ण बेदी जनता की सेवा के जिस मकसद से राजनीति में आया था वही पूरा कर रहा है। जबकि आरोप लगाने वाले नेता आज भी शाहाबाद में एक किराएदार की तरह रह रहे है।

उन्होंने कहा कि पहले लोगों को केवल एक विधायक से मिलने के लिए उसके चमचों की हाजिरी भरनी पड़ती थी लेकिन आज क्षेत्र की जनता के लिए एक मंत्री के घर के दरवाजे हर समय खुले है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति , सरपंच या कोई पार्षद अपने अहम के चलते विकास कार्यो में रोड़ा डालता है तो उसे जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका शाहाबाद को अभी 5 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि वार्ड न. 3 मौहल्ला खतरवाड़ा में सीवरेज लाईन डाली जा रही है जिसकी लागत 2 करोड़ रूपये आएगी। इस सीवरेज से एकता विहार कॉलोनी, उधम सिंह कॉलोनी, कमेटी बाजार, माजरी मौहल्ला, वाल्मीकि बस्ती, किलां सिखां, मौहल्ला खतरवाड़ा सहित अनेक कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। मंच का संचालन कर्ण राज सिंह तूर ने किया।

इस मौके पर अशोक खंडूजा एक्सियन, जगदीप नैन एसडीओ, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव रणजीत सिंह, नपा प्रधान बलदेवराज चावला, पार्षद बलदेवराज सेठी, मार्किट कमेटी सचिव मदन मोहन चौहान, कमल भारद्वाज, रवि दत्त शर्मा, नीटू राणा, राजेश चावला, पवन छाबड़ा, रिंकू वैरागी, राज सतीजा, मुलखराज गुंबर, प. टेकचंद शर्मा, डा. प्रदीप गोयल, जगदेव गाबा, श्रवण मोदगिल, राकेश गर्ग, लखमी चंद, मोहम्मद सतार, गोबिंद, दर्शन पुन्नू, राहुल शर्मा, बलराम, गुरिंद्र चुघ, गुरमीत सिंह, जितेंद्र जस्सी, हर्ष, गगनदीप, प्रवीण शर्मा, टीटू शर्मा, करनल केपी अग्रवाल, असेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुरेद्र बतरा, सतविंद्र हांडा, पालाराम, सुखदेव बाजवा, अजय तुषार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं मार्किट के दुकानदार मौजूद थे।

– रूबी प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।