वर्तमान सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय : बीरेन्द्र सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्तमान सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय : बीरेन्द्र सिंह

NULL

फतेहाबाद : केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंचायतों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में विकास कार्यों की राशि सीधे उनके बैंक खातों में देने जैसा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपने गठन के बाद से ही पंचायतों को व्यापक अधिकार प्रदान करने की दिशा में अनेक बड़े कदम उठाए गए है। चौधरी बीरेन्द्र सिंह भूना रोड स्थित फाईव एकड़ पैलेस में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन, चौकीदार एसोसिएशन व अन्य कई संगठनों ने केंद्रीय मंत्री को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ई-पंचायत प्रणाली से ग्रामीण विकास में नया बदलाव आएगा। इस निर्णय से एक ओर जहां विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता आएगी, वहीं गांवों का सम्पूर्ण डाटा और विकासात्मक उल्लेख व संसाधन भी सरकार को उपलब्ध होंगे। मनरेगा का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनरेगा के पैसे का सही इस्तेमाल हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने डीबीटी यानि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा पैसा डालने की योजना शुरू की, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज मनरेगा में कोई घपला नहीं है। ई-पंचायत भी ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ जेके आभीर, विशेष कार्यधिकारी उदयवीर पूनियां, पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, डॉ वीरेन्द्र सिवाच, चेयरमैन रिंकूमान, रामराज मेहता, दर्शन नागपाल, रमेश मेहता, बलदेव ग्रोहा, गुलशन हंस, लक्ष्मण नापा, जिप डिप्टी सीईओ संजीव गोयल, डीडीपीओ राजेश खोथ, डीडीएएच डॉ काशी राम, डीडीए डॉ बलवंत सहारण, डीएचओ डॉ श्रवण कुमार, डीआरओ बिजेन्द्र भारद्वाज, सभी ब्लॉक समिति प्रतिनिधि, मार्केट कमेटी चेयरमैन व वाईस चेयरमैन, सभी सरपंच, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।