डाकघर में आधार अपडेशन सेन्टर खोला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डाकघर में आधार अपडेशन सेन्टर खोला

NULL

नीलोखेडी: कस्बे के लोगों को आधार कार्ड में हुई खमियों को दूर करने के लिए अब भटकना नही पडेगा। सरकार ने आधार कार्ड में दर्ज कमियों को दूर करने के लिए युनाईक्यू आईडेंटीफिकेशन अथारिटी आफ इण्डिया के साथ मिल कर उपडाकघर में आधार अपडेशन सैन्टर खोल दिया गया है। डाकघर करनाल के प्रवर अधीक्षक डा प्रवीण कुमार ने रिबन काटकर सैन्टर का उद्धाटन किया। जिले में यह दूसरा सैन्टर जहां यह सुविधा प्रदान की गई है।  प्रवर अधीक्षक डाकघर के डा प्रवीण कुमार ने बताया कि करनाल मण्डल के तहत 74 उपडाकघर है। नीलोखेडी पहला कस्बा है। जहां पर आधार अपडेशन सैन्टर खोला गया है। इससे पहले करनाल के मु य डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है।घरौंडा में भी आज ही सैन्टर की शुरूआत की जा रही है।

एक महीने के अंदर सभी डाकघरों और उपडाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होने बताया कि आमतौर पर पूरी जानकारी न देने पर आधार कार्ड में अनेक खमियां रह जाती है। घर का पता गल्त लिखा जाता है। नाम की स्पैलिंग गल्त लिख दी जाती है। घर का पता बदल जाता है। जन्म तिथि गल्त लिखी जाती है। या लिंग की लगती भी हो जाती है। इन कमियों को दूर करने के लिए लोगों को अब कहीं भी जाने की जरूरत नही है। हरियाणा के किसी भी डाकखाने में जाकर इन खमियों को दूर करवाया जा सकता है। आधार जीवन का आधार है। एलपीजी गैस के कुनेक्शन बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नीलोखेडी उपडाकघर में यह सुविधा प्रदान की जा सकी है। इस अवसर पर पोस्टमास्टर सोहन लाल, अधिकारी चन्द्र मोहन,सतीश कुमार, सुगम सैनी, माम चंद, निशा रानी, टी पी गोयल, नरेन्द्र शर्मा, चन्द्र गाबा, सुमित कुमार, सुरिन्द्र खुराना भी मौजूद थे।

– राजिन्द्र मिडडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।