ओएसडी कार्यालय का किया घेराव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओएसडी कार्यालय का किया घेराव

सेक्टर 12 के हुडा मैदान में विशाल रैली कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। हजारों कर्मचारियों ने एक

करनाल : पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने रविवार को सेक्टर 12 के हुडा मैदान में विशाल रैली कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। हजारों कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार से पेंशन बहाल करने की मांग की। रैली की बड़ी बात यह रही कि नेशनल मोवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय प्रधान विजय बंधु सहित दर्जनों कर्मचारी संगठनों ने समिति को अपना खुला समर्थन दिया। कई कर्मचारी यूनियनों के राज्य प्रधान मंच पर मौजूद रहे। इस मौके पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2004 में और हरियाणा सरकार ने 2006 में पुरानी पेंशन को बंद करके नई पेंशन स्कीम को लागू किया था। जोकि कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात था। नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का बहुत ही ज्यादा शोषण है।

क्योंकि एक कर्मचारी अपने जीवन के 30 से 35 साल अपनी सेवा के द्वारा राज्य सरकार को देता है। परंतु सेवानिवृति के बाद उसे पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। एक कर्मचारी को बुढ़ापे में मान सम्मान और पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ताकि उसका बुढ़ापा सही से कट सके जो इस नई पेंशन स्कीम में बिल्कुल भी नहीं है। नेशनल मोवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय प्रधान विजय बंधु ने कहा कि अगर सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो देश के 60 लाख कर्मचारी आगामी चुनाव में नोटा का बटन दबाने के लिए मजबूर होंगे। वरिष्ठ उपप्रधान अनूप लाठर ने कहा कि कर्मचारी अब किसी भी दल के बहकावे में नहीं आएंगे व अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन को बहाल कर ही दम लेंगे।

किसानों के कर्जे करेंगे माफ, बुढ़ापा पेंशन 3 हजार

इस अवसर पर जिला प्रधान संदीप टूर्ण, राज्य महासचिव ऋषि नैन, आनंद तंवर, डा. प्रतिभा चौहान, सुशील शर्मा, राज्य उपप्रधान कमलदीप सैनी, वरिष्ठ उपप्रधान अनूप लाठर, कानूनी सलाहकार प्रमोद, उपाध्यक्ष देवराज, उपप्रधान पुरुषोतम, विजय, हंसराज, विजय, हरियाणा रोडवेज चालक संघ के राज्य प्रधान कृष्ण कादियान, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा, कंवरपाल यादव, सुखजीत सिंह, हिमाचल से नरेश ठाकुर, तेलंगाना से प्रंजना, सरफराज अहमद, जगदीश यादव, परमानंद, विक्रांत उत्तराखंड, भरत शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह, कर्मबीर नरवाल व सुरेश प्रजापति तथा सैंकेडों की संख्या मेंकर्मचारी मौजूद रहें। रैली करने के बाद हजारों कर्मचारी ओएसडी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। रोष बढ़ता देख अधिकारी यहां पहुंचे और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री से 10 अक्तूबर को मुलाकात का समय निश्चित करवाया। कर्मचारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।