हरियाणा भाजपा की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन, केंद्रीय समिति लगाएगी मुहर The Names Of The Candidates Were Discussed In The Meeting Of Haryana BJP, The Central Committee Will Put The Seal
Girl in a jacket

हरियाणा भाजपा की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन, केंद्रीय समिति लगाएगी मुहर

हरियाणा में भाजपा की दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए आवेदकों के नाम पर चर्चा की गई। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को बताया कि दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म हो गई है। जिन प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, बैठक के दौरान उन नामों पर चर्चा की गई। सभी आवेदकों के नाम की सूची केंद्र को भेजी जाएगी। जब केंद्र से प्रत्याशियों की पहली सूची आएगी तो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में हमने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की। जहां पर जिस उम्मीदवार की जीत की संभावना हैं, उन सब नामों पर मंथन किया गया है। सभी के नामों की सूची प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को दी गई है वो इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौपेंगे।

  • हरियाणा में भाजपा की दो दिवसीय चुनाव संचालन समिति की बैठक खत्म हो गई है
  • बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए आवेदकों के नाम पर चर्चा की गई
  • भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी

युवाओं और महिलाओं को दिया जाएगा मौका



उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने इस पर चर्चा करेंगे, उसके बाद जो भी नाम निकलेगा वो सभी के सामने आएगा। भाजपा सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक चुनाव लड़ सकता है। वहीं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि आवेदकों के नाम पर पार्लियामेंट्री बोर्ड फैसला करेगा। सांसदों के बेटे के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। युवाओं और महिलाओं को इस बार भी मौका दिया जाएगा। दूसरे दलों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मोहन लाल ने कहा कि जो भी नेता किसी भी दल से आएगा उसका पार्टी में स्वागत किया जाएगा। बता दें कि भाजपा की 21 सदस्यीय चुनाव समिति का उद्देश्य सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर पैनल तैयार करना है। हर विधानसभा सीट का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 अगस्त को प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।

1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर होगा मतदान



हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी। हरियाणा में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था। चुनाव में भाजपा को 40 और जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें हासिल हुई थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। वहीं दुष्यंत चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूट गया। मनोहर लाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वो करनाल लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर केंद्र की राजनीति में चले गए। इसी बीच नायब सिंह सैनी को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।