मुख्य आरोपी को दी गांव निकासी की सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्य आरोपी को दी गांव निकासी की सजा

NULL

हथीन : हथीन के ऐतिहासिक गांव उटावड में ढाई साल पहले चार लोगो की हत्या कर दी गई थी उसी को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कोट गांव के चौधरी अहमद ने की। मृतक के परिजनो की तरफ से फैसले की इजाजत शमीम प्रधान ने महापंचायत को दी। हत्याकांड पंचायत के दौरान कौम के जिम्मेदार और समाज के प्रति सम्मानित लोगो ने मुजरिमो के खिलाफ अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि मुख्य आरोपी याहया (हरियाणा पुलिस का एएसआई) को गांव में नहीं रहने का फैसला सुनाया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों को भी गांव के मकान में रहने की इजाजत नहीं है।

चूंकि आरोपी पक्ष और मृतक पक्ष दोनों के मकान गांव में आमने सामने हैं, इसलिए एहतियातन मौजिज लोगों ने उक्त फैसला सुनाया ताकि जब दोनों पक्ष आमने सामने ही नहीं रहेंगे तो भविष्य में फिर से झगडा होने की सम्भावना नहीं होगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री मौहम्मद इलियास खान, पूर्व विधायक अजमत खान, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव मरहूम जलेब खान के सपुत्र मौहम्मद इसराईल चौधरी कोट, चौधरी रफीक अहमद रूपडाका, चौधरी घुडचली खां, मौहम्मद बिलाल, चौधरी इसराईल मरोखडा, आलम खान उटावड, साहुन जिला पार्षद, इदरीश पहलवान, मुस्ताक पहलवान, रोहताश जैन, राकेश गुप्ता, हाजी इसाक सरपंच, सफी चौधरी मालूका, मालूका के पूर्व सरपंच जमशेद अली, आली गांव के सरपंच शकरूल्ला, पूर्व सरपंच कासम, झांडा के पूर्व सरपंच रजाक, हाजी इसाक सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– माथुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।