बाबा साहब के विचार, उनका लिखा हुआ साहित्य, जीवन संदेश हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत: तंवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा साहब के विचार, उनका लिखा हुआ साहित्य, जीवन संदेश हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत: तंवर

NULL

सोनीपत: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन अपने आप में एक मूलमंत्र है। उनके विचार, उनका लिखा हुआ साहित्य, जीवन संदेश हम सभी को हमेशा हमेशा के लिए प्रेरणा देता रहेगा। डॉ. अशोक तंवर ने आज संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर के 61 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ज्ञान से, शिक्षा से पढऩे से समाज और देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने राजनीतिक भागेदारी, नौकरियों में हिस्सेदारी, आर्थिक मजबूती, सामाजिक बराबरी व सामाजिक न्याय के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि सामाजिक उन्नति व तरक्की के लिए जरूरी है कि आपके पास सत्ता की ताकत हो। डॉ. अंबेडकर ने सदैव उन कार्यों को महत्व दिया जिससे समाज व राष्ट्र मिले।

डॉ. तंवर ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के निर्माण में एक अलग दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का प्रजातंत्र में एवं सामूहिक नेतृत्व में विश्वास था। देश की आजादी और विकास में डॉ. भीमराव अंबेडकर व सरदार वल्लभभाई पटेल की बराबर की हिस्सेदारी थी, इनका देश के निर्माण में योगदान, अनुभव और समर्पण को देखकर ही पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते थे कि दोनों ही व्यक्तित्व प्रधानमंत्री बनें मगर उससे पहले ही उनका देहांत हो गया।

उन्होंने कहा कि भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। वे जातपात, छूआछात को मिटाकर समानता के पक्षधर थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए जात-पात की मानसिकता से उपर उठकर राष्ट्रहित में चिंतन करना चाहिए। भारत निर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अहम योगदान है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।