हरियाणा में भीड़ हिंसा का कहर : पलवल में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पशु चोरी का था आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में भीड़ हिंसा का कहर : पलवल में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पशु चोरी का था आरोप

हरियाणा के पलवल में बहरोला गांव में पशु / मवेशी चोरी करने के आरोप में एक शख्स की

हरियाणा के पलवल में बहरोला गांव में पशु / मवेशी चोरी करने के आरोप में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पशु चोरी करने आए शख्स की हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। मारपीट में उस शख्स को इतनी चोटें आईं जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि यह मवेशी चोरी के शक में शख्स की हत्या देश की राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

आपको बता दे कि पलवल जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे बहरोला गांव में पशु चोरी करने आए एक चोर की लोगों ने हाथ-पैर बांधकर मारपीट कर दी। मारपीट से लगी चोटों के कारण चोर की मौत हो गई।

राज्यसभा में TDP सांसद बोले- केंद्र सरकार ने हमारे साथ की लिंचिंग

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस के मुताबिक , मृत व्यक्ति के बांए हाथ व गले पर कट के निशान और शरीर पर चोटों के निशान थे।

जांच अधिकारी के मुताबिक , जब इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला है कि श्रद्धाराम के बेटे बीर, प्रकाश व राम किशन के घर भैंस चोरी करने आए चोर की उन्होंने पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान कराने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।