पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की गठबन्धन नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस की जमीन खिसक रही है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने लिए सुरक्षित सीट और कांग्रेस का अस्तित्व बचाने के लिए गठबन्धन करते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है, जब अमेठी की जनता 15 साल का हिसाब मांगेगी और देश की जनता पीढ़ी दर पीढ़ी किए जा रहे वायदों की जमीनी हकीकत पर जवाब। यही कारण है कि कांग्रेस कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति का कुनबा जोड़ा की नीति पर चल रही है।
रविवार दोपहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसराना विधानसभा के गांव इसराना में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सुरक्षित सीट की तलाश मेें वह केरला पहुंच गए और वहां वायनाड से नामांकन भरते है, ताकि अमेठी की जनता को अपना 15 साल का हिसाब नहीं देना पड़े।
लेकिन वह भूल गए ऐसे नेता को जनता धक्के मारकर निकाल देगी। आज कांग्रेसियों की जमीन खिसक गई है, इसलिए वह गठबंधन करते फिर रहे है। यह ठगों का बंधन है, जो चुनाव के बाद पानी के बुलबुले की भांति फूट जाना है। उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कभी वह पानी के चक्कर में लडते है तो कभी कहते है गठबंधन नहीं करुंगा और फिर जेजेपी, कांग्रेस को बुलातेे है, फिर ठेंगा दिखा देते है। कोई भी किसी के साथ चलने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में सात महारथी मुख्यमंत्री पद के दावेदार बस में चलते है, चार ने चार पहियों पर कब्जा कर लिया, किसी ने स्टेरिंग पर, एक ने ब्रेक व एक ने एक्सीलेटर पर किसी में कोई एकता नहीं है। आलम यह है कि संयोग से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली हो जाती है, इनेलो के दो विधायक बीजेपी में आ गए, उन्होंने इस्तीफा दे दिया, अब कांग्रेस की विधानसभा में इनेलो सीट ज्यादा होने के कारण अब कांग्रेसी नेताओं में प्रतिपक्ष को लेकर अंर्तकलह शुरु हो गया है।
कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की 2014 में सारी कहानियां सुनाई थी, चाहे आकाश में 2 जी घोटाला, पाताल मेें कोयला घोटाला हो या जमीन की लूट हो। हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने इस लूट में जमकर हाथ धोए हैं, तभी तो वह आए दिन सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में खड़े हो रहे हैं।