राज्यपाल ने प्रदेश की खुशहाली के लिए काली माता मंदिर कालका में की प्रार्थना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यपाल ने प्रदेश की खुशहाली के लिए काली माता मंदिर कालका में की प्रार्थना

NULL

पंचकूला : हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने मंगलवार को कालका स्थित शक्तिपीठ काली माता मंदिर में तीसरे चैत्र नवरात्र के शुभावसर पर माता के चरणों में माथा टेका व पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में स्थित हवन में आहुतियां भी डाली। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नवरात्र एवं नववर्ष विक्रमी संवत् 2075 बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कालका में स्थित माता काली के मंदिर में आकर मुझे अति प्रसन्नता मिली है, क्योंकि यह पवित्र स्थान है और माता के दर्शन कर हमें नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि कालका विधायक लतिका शर्मा की सक्रिय गतिविधियों से माता काली मंदिर में नवरात्रों में काफी महापुरूष दर्शनों के लिए आ रहे है और स्वयं भी लतिका माता के दर्शनों के लिए यहां पर उपस्थित रहती है। माता की शक्ति से वे कालका विधानसभा में चहुमुखी विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं हरवर्ष माता काली के दर्शनों के लिए माता के दरबार में आता हूं, आज भी प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की दिशा में माता के चरणों में प्रार्थना की है। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा , पंचकूला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के प्रशासक मुकुल कुमार भी मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(अनूप कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।