राज्यपाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यपाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को हो गया है। सत्र की शुरूआत राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के भाषण से हुई। श्री सोलंकी ने अभिभाषण में मौजूदा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि देश में हरियाणा पहला राज्य है जो कैरोसीन मुक्त राज्य है। हरियाणा राज्य की पढ़ी लिखी पंचायतें है। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में पारदर्शिता आई है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में भी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। दिसंबर 2017 में लिंगानुपात 914 हो गया है। दक्षिण हरियाणा तक पानी पहुंचाने का भी राज्यपाल ने जिक्र किया। कहा कि एसवाइएल पर हमारे पक्ष में फैसला आया है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2016.17 में 145163 से बढकर चालू वित्त वर्ष में बढकर 154587 रुपये हो गई है।

राज्यपाल ने कहा कि 11ण्33 लाख बी पी एल परिवारों को 20 रूपये प्रति लीटर की दर से स्तसों का तेल उपलब्ध कराने की नई पहल की है। इसके अलावा 42 राजकीय माध्यमिक विधालयों और 176 राजकीय उच्च विधालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में उपग्रेड किया है। राज्यपाल ने कहा कि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारशें लागू करने वाली हरियाणा सरकार पहली सरकार है। राज्य मेंं 15 अगस्त तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सरंक्षण योजना लागू कर दी जाएगी। राज्य सरकार ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव विकास किया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 2014 से अभी तक 4583 घोषणाएं की, जिनमें से 2996 घोषणाएं या तो लागू हो गई या फिर क्रियान्वयन में हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4349 नए मकान बनाए गए और 13543 मकानों का निर्माण कार्य जारी है। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में हरियाणा के खिलाडियों ने 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 102 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। राज्यपाल ने सरकार ने ठोस कचरे से बड़े पैमाने पर बिजली उत्पन्न करने का काम शुरू किया। भारत सरकार की तरफ से फरीदाबाद और करनाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की स्थापना से गुरुग्राम के लोगों की मांग को पूरा किया। दीनदयाल जन आवास योजना शुरू की गई है। हरियाणा में रियल एस्टेट सेक्टर में उपभोक्ताओंं के हितोंंकी रक्षा के लिए हरियाणा रियल एस्टेट निगम बनाया गया।

नरेला से कुंडली तक मेट्रो सेवाओं के विस्तार को मंजूरी दी गई। एकीकृत लाइसेंसिंग निति तैयार की गई है। डीड पंजीकरण के लिए ई पंजीकरण प्रणाली शुरू की। तहसीलों और उप तहसीलों में एकीकृत संपत्ति पंजीकरण प्रणाली और भूमि अभिलेख प्रणाली लागू की गई।सिंचाई और जल संसाधन के लिए उलेखनीय काम किया है। बिजली के 27 नए सब स्टेशन पिछले तीन सालों में लगाए गए। 33 केवी के 109 नए सब स्टेशन स्थापित किए गए। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के जरिये 1811 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना एबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओए समेकित बाल विकास योजनाएं और अनुपूरक पोषण कार्यक्रमए एकीकृृृत बाल संरक्षण योजना और महिलाओं के लिए वन स्टाप सेंटर खोले गए हैं। बराड़ा और नारायणगढ़ खंडों में खाद्यानों में पोषकता बढ़ाने के कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुए।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(आहूजा, राजेश जैन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।