सरकार ने नही ली जींद की सुध : सुरजेवाला  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार ने नही ली जींद की सुध : सुरजेवाला 

जींद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जींद उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को आरोप

जींद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जींद उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने यहां की सुध नहीं ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जींद की मिट्टी का भी कर्ज है और लोग उन्हें एक बार सेवा का मौका दें।सुरजेवाला ने कई जनसभाओं को संबोधित करते लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर भी मौजूद रहे।उन्होंने भाजपा पर जींद के युवाओं से नौकरियों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने जींद इलाके के युवाओं को नौकरी के लायक ही नहीं समझा है।

सुरजेवाला ने दावा किया कि आज जींद शहर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पूरा शहर आर्सेनिक जहर का पानी पीने को मजबूर है। दो बस्तियों को छोडक़र नहर का पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जींद में 56 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन मात्र 14 या 15 चिकित्सक ही यहां कार्यरत हैं। जजपा व इनेलो पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि उनका आपस में झगड़ा हो रहा है और उन्हें क्षेत्र की तरक्की से कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।